March 11, 2025

मंडप में एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आई पुलिस, आधार कार्ड देखते ही मच गया हंगामा

0

Build Your Website in Minutes with One-Click Import – No Coding Hassle!

225916-2408-ss121418-A9X03900

अमरोहा में शनिवार को नगर के शिव इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. यहां पर गजरौला ब्लॉक के गांव बावनपुरा माफी की रहने वाली प्रियंका का विवाह अमरपाल नामक लड़के के साथ होना था. लड़की पक्ष के लोग तो पहुंचे लेकिन, लड़का या उसके पक्ष के लोग नहीं आए. ऐसी स्थिति में लड़की पक्ष के लोगों ने घपलेबाजी करते हुए अमरपाल की जगह पर गांव सलेमपुर गोसाई के रहने वाले कपिल कुमार को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दिया. खास बात यह है कि कपिल के पास अमरपाल नाम का आधार कार्ड भी मिला है और मंडप में एंट्री भी कपिल ने अमरपाल नाम से की थी.

खुशी-खुशी शादी होने ही वाली थी कि किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस को बताया गया कि कपिल पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप भी है, उसकी पत्नी का नाम कोमल है. फिर अधिकारी हरकत में आए और जांच की तो मामला सही निकला. तत्काल उनके विवाह को रोकते हुए दहेज के सामान को वापस कर लिया. इससे दोनों परिवारों के अरमान अधूरे रह गए और फर्जीवाड़े के मामले में दूल्हा-दूल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *