March 11, 2025

जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची एएसआई की टीम, पुताई और सजावट मामले में हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

0

Build Your Website in Minutes with One-Click Import – No Coding Hassle!

sambhal-jama-masjid_9e265742cea0986be0f084894ea538f0

उच्च न्यायालय के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम गुरुवार को जामा मस्जिद की पुताई और सजावट का सर्वे करने के लिए पहुंची। टीम ने मस्जिद की वास्तविकता का आकलन किया। इसके बाद तैयार रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। गौरतलब है कि जामा मस्जिद में हाल ही में हुई रंगाई-पुताई और सजावट को लेकर विवाद खड़ा हुआ था।

इसके बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंचा। न्यायालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए एएसआई को जांच के निर्देश दिए थे। एएसआई की टीम ने मस्जिद के हर हिस्से की बारीकी से जांच की। अब इसकी रिपोर्ट उच्च न्यायालय में पेश की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *