6 साल बाद लगाया शतक… फिर भी टीम हारी, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद फफक-फफक कर रोने लगा दिग्गज
Build Your Website in Minutes with One-Click Import – No Coding Hassle!

जो रूट का शतक भी इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होन से नहीं बचा सका. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर उसे इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. मुश्किल समय में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतक जड़ा.लेकिन उनकी शतकीय पारी टीम के काम नहीं आ सकी. टीम की हार पर जो रूट फफक फफककर रोने लगे. रूट ने 111 गेंदों पर 120 रन बनाए लेकिन उनके आउट होते ही टीम हार की कगार पर पहुंच गई. अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर में मैच जीतकर इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. रूट और कप्तान जोस बटलर ड्रेसिंग रूम में एक साथ बैठकर टीम की हार को देख रहे थे. बटलर ने जहां सिर को नीचे झुका लिया वहीं रूट की आंखों से आंसू छल पड़े और वह अपने दोनों हाथों से उसे छुपाते हुए नजर आए.
जो रूट (Joe Root) का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इब्राहिम जदरान के 177 रन और तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजइ के 5 विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जिसके ऑस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं. अफगानिस्तान के अब दो अंक है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिए. उमरजइ ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिए और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई.